रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय सभागार में 13 अक्टूबर को पंचायत विकास सूचकांक का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ एसपीएम आदित्य रंजन पंचायती राज विभाग, अभिषेक कुमार डीपीएम बोकारो, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, बीडीओ अनिल कुमार ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।पंचायत विकास सूचकांक पीडीआई में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आदि।
आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को संकेतक जैसी बिंदुओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गांवों का सही दिशा में विकास सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यशाला में राज्य स्तर से विकासात्मक रैकिंग तैयार करने के लिए बिंदुओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए, ताकि गांवों का सही दिशा में विकास सुनिश्चित किया जा सके। कार्यशाला में पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के चयन प्रक्रिया के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा मुखिया हारू रजवार, अमरेश कुमार महतो, राजेन्द्र प्रसाद महतो, सरिता देवी, चन्द्रशेखर हेम्ब्रम, सुमित्रा देवी, गीता देवी, बबिता देवी, विजय जयसवाल, ममता देवी, पंचायत सेवक हरेंद्र कुमार, राजकिशोर मिश्रा, भक्तु तुरी, राजेन्द्र कुमार, कुसुम कुमारी, गीता कुमारी, रेखा कुमारी, जेई, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today