ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 18 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाविधालय के प्राचार्य सहित दर्जनों गणमान्य व् छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट महाविद्यालय के तत्वाधान में वित्तीय शिक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजनीति शास्त्र एवं इतिहास विभाग के तत्वाधान में उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला राष्ट्रीय प्रतिभूति प्रबंधन संस्थान के सहयोग तथा कोटक सिक्योरिटीज द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यशाला में सौ से अधिक छात्र – छात्राओं ने दो सत्र में वित्तीय निवेश, शेयर मार्किट, म्यूचुअल फण्ड, डेरिवेटिव मार्किट तथा बांड से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ सत्यनारायण पांडेय ने छात्रों को निवेश एवं बचत से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया तथा बताया कि वित्तीय शिक्षा से ही हम अपने जीवन का बेहतर प्लानिंग कर सकते है। महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों में बचत एवं निवेश के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगा।
जिससे छात्रों के बीच आर्थिक समझ विकसित हो सकेगा। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. महावीर यादव, धनंजय रविदास, श्रीकांत प्रसाद, एनएसएस पदाधिकारी प्रो. रावण मांझी ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों में आर्थिक समझ विकसित करने के साथ- साथ करियर निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा। मौके पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
75 total views, 2 views today