प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शशि भूषण मेहरा द्वारा 9 फरवरी को ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) विषय पर जिला अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता संभाग एक एवं दो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक एवं कनीय अभियंता पेयजल के कर्मी, जेएसएलपीएस कर्मी, आईएसए टीम, सभी बीसी एवं एसएम ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित सभी कर्मी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर 10 एवं 11 फरवरी को सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कर विएसएसपी संयुक्त रिपोर्ट जिला में ससमय पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यशाला में विभिन्न गतिविधि को अपनाने पर बल दिया गया। जिसमें समुदाय के साथ बैठक करना, गाँव में घुमकर कचरा प्रबंधन की आवश्यकता को चिन्हित करना, ग्राम स्वच्छता प्लान तैयार करना आदि शामिल है।
223 total views, 1 views today