ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 17 दिसंबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बेरमो अनुमंडल कार्यालय से आये कर्मचारियों की टीम ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वोटर हेल्प लाइन एवं एनवीएसपी एप्लीकेशन से सम्बंधित मतदाताओं की समस्याओं के निदान के बारे में जानकारियां दिया गया।
यहाँ बेरमो अनुमंडल कार्यालय से राम रतन प्रसाद ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची के निर्देश पर यह कार्यक्रम पूरा बोकारो जिला में चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में उपस्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं को वोटर हेल्प लाइन से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा गया कि वोटर हेल्प लाइन के जरिये आम नागरिक खुद ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं जगह हस्तांतरण के अलावे वोटर लिस्ट में अंकित गलत त्रुटियों का सुधार कर सकते है।
साथ ही वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक भी वोटर हेल्प लाइन के जरिये आसान तरीके से इस एप के जरिये किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य सुदामा तिवारी सहित अन्य कई रहिवासी उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today