अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर 21 जनवरी को जिला के सभी नामित नीलाम पत्र पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह छपरा में आयोजित किया गय। प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों एवं उनके पेशकार तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक्ट के बारे में एक -एक सेक्शन की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यशाला में नीलाम पत्र वादो के संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी समीर ने कहा कि जिला में लगभग 38 हजार नीलाम पत्र वाद लंबित हैं, जिनमें लगभग 532 करोड़ रुपये की राशि सन्निहित है। उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन एवं राशि की वसूली में कुछ तेजी आई है लेकिन इसे और भी प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। कहा कि विगत माह में सारण जिला में लगभग 2.5 करोड़ रुपये राशि की वसूली की गई है। इसे और भी गति देकर लगभग 10 करोड़ रुपये का मासिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से नीलाम पत्र वादों की सुनवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने नोटिस निर्गत करने के लिए उपलब्ध तकनीकी टूल्स का उपयोग करने को कहा। इससे कार्य सरल होगा तथा प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी। सभी पदाधिकारियों को कुछ टूल्स के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा अन्य सभी नामित नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today