जल सहिया को सीखाया गया जल गुणवत्ता, निगरानी एवं अनुश्रवण के गुर
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकार के जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में जल गुणवत्ता, निगरानी एवं अनुश्रवण तथा पेयजल रखरखाव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर पेटरवार प्रखंड के खेतको, अंगवाली उत्तरी, अंगवाली दक्षिणी, पिछरी उत्तरी, पिछरी दक्षिणी, चलकरी उत्तरी, चलकरी दक्षिणी, खेड़ो, श्यामलता, मायापुर के सभी जल सहिया, सेविका, स्वास्थ्य सहिया, एसएचजी की महिला, वार्ड सदस्य सहित अन्य सभी चयनित महिलाओं को एक्शन ऑफ कोमयूनिट इंपावरमेंट रांची से आए मुकेश कुमार एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के सोसल मोबिलाइजर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जल परीक्षण में पानी के ग्यारह किस्म गिनाए गये। इसमें पीएच, मटमैलापन, कुल कठोरता, क्लोराइड, क्षरीयता, मुक्त क्लोरिन, लौह तत्व, नाईट्रेट, फ्लोराइड, फास्फेट एवं अमोनिया आदि की जांच विधि बतायी गयी।
मौके पर पंचायत सचिव राजेश कुमार गुप्ता, रामविलास रजवार, जल सहिया भाग्यरानी देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, बुधनी देवी, आशा देवी, रीना कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
272 total views, 1 views today