फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रख़ंड के टांड़ मोहनपुर पंचायत भवन में 30 नवंबर को नेहरू युवा केंद्र बोकारो जिला और स्वयं सेवी संस्था दो कदम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ गांव-हरित गांव पर युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार, तेजस्वीनी महिला संघ के अध्यक्ष गायत्री देवी, दो कदम के सचिव विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टांड़ मोहनपुर पंचायत के मुखिया मीना कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार महतो, समाजसेवी टीका प्रसाद, महिला कल्याण समिति ढ़ोरी के सचिव श्याम कुंवर भारती, रमेश कुमार, यूनिसेफ के अमीत कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अरबिंद गोस्वामी, एन जे एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रह्लाद कुमार सिंह ने संबोधित किया। संचालन विजय कुमार ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक बिंदेश्वरी पांडेय और मानिक चंद महतो ने बेहतरीन स्वच्छता एवं पेय जल गीत गाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया। साथ ही स्वचछता एवं जल संचय करने में सफलतापूर्वक सहयोग करने के लिए शपथ -संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र बोकारो के जिला पदाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि युवा देश का, राज्य और क्षेत्र का भविष्य होते हैं। उनके जीवन की सफलता के लिए नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से युवाओं के लिये कार्यक्रम किया जाता रहा है।
इससे युवाओं में उत्साह बढ़ाने के साथ साथ नये नये महत्त्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मौके पर पिंकी कुमारी, पू्जा कुमारी, रेखा देवी, पूर्णिमा देवी, राजकुमार आदि उपस्थित थे।
170 total views, 2 views today