सिंविल सर्जन द्वारा सभी एनसीडी काउन्सलर को स्पाईरो मीटर दिया गया
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में दी जाने वाली दवाओं से सम्बन्धित सभी एनसीडी काउन्सलर (NCD Counselor) व सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ एन पी सिंह नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी द्वारा निकोटीन रिप्लेस्मेन्ट थेरपी के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ही तम्बाकू छोडने व लाभार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि जिला स्तर पर दो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र संचालित है।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तम्बाकू नशा मुक्ति का संचालन आज के प्रशिक्षण के पश्चात किया जायेगा। जिसमे सभी एनसीडी काउन्सलर को तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी प्रक्रिया व फेफड़े की स्थिति की जांच हेतु प्रशिक्षण के जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में उपस्थित सभी काउन्सलर को सिविल सर्जन द्वारा स्पाईरो मीटर दिया गया। साथ हीं सभी को निदेशित किया गया कि समुदाय स्तर पर जो भी व्यक्ति तम्बाकू छोड़ना चाहते है, उनको अधिक से अधिक सुविघा दे और तम्बाकू छोडने में मदद करें। प्रशिक्षण के अन्त में डॉ एन पी सिंह द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 29 सितम्बर को सभी प्रतिभागी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ’’ विश्व हिृदय दिवस ’’ अच्छे से मनाये।
साथ हीं आईएचसीआई के ऐप में चिन्हित लोगों का नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्हें बताया गया कि तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में जो भी सुविधा उपलब्ध है उसका आप सभी ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाये और तम्बाकू मुक्ति बोकारो के सपने को साकार करें।
मौके पर डॉ मधुर रायमुल्ले द्वारा सभी प्रतिभागियों से प्रखण्डवार अभी तक की स्थिति पर समीक्षा की गई। साथ ही इसे और कैसे बेहतर कर सकते है, इसके बारे में तकनीकि सहयोग दिया व कैम्प आयोजन के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच के मिश्रा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ संजय कुमार, नोडल पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह, बीवीडी पदाधिकारी डॉ बी पी गुप्ता, जिला परामर्शी मो. असलम, आरती कुमारी मिश्रा व छोटेलाल के साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today