विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में होसिर पूर्वी पंचायत भवन में जल जीवन मिशन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य रहिवासियों को जागरूक करना था।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में 7 जुलाई को स्थानीय पंचायत की मुखिया सावित्री देवी एवं होसिर पश्चिमी मुखिया पार्वती देवी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट की ओर से जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता, निगरानी एवं अनुश्रवण तथा पेयजल रख रखाव को लेकर सभी गांव में पांच महिलाओं, वार्ड सदस्य, जल सहिया, जेएसएलपीएस, सेविकाओ को उक्त शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में एसीई संस्था के मुकेश कुमार ने मौजूद सभी वार्ड सदस्य, जलसहिया, आदि।
सेविकाओ तथा जेएसएलपीएस की दीदियों को फील्ड टेस्ट किट से जल संबंधि ग्यारह प्रकार के रसायनिक जांच जैसे आयरन, क्लोराइड, पीएच लेबल, पीतल, फ्लोराइड, एल्मुनियम एवं बैक्टीरिया जीवाणु की जांच करने की विधि के बारे में बताया। साथ हीं इसका प्रेक्टिकल जांच कराया गया, ताकि वे अपने अपने पंचायत एवं गांवों में जाकर पानी की गुणवत्ता की सही से जांच कर सके।
अध्यक्षता कर रही दोनों पंचायतो की मुखिया ने कहा कि जल ही जीवन है। इसलिए जल को बचाना बहुत जरूरी है। बेवजह जल को नही बर्बाद करना चाहिए। कहा कि दूषित जल पीने से कितनी प्रकार की बीमारियां होती है एवं उससे आम जन जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और उससे कैसे बचा जाए।
इसके लिए हम सबों को जागरूक होना पड़ेगा। संस्था के सदस्यों द्वारा पंचायत क्षेत्र के गांवों के सभी घरों में नल से जल मुहैया कराए जाने और शुद्ध पानी के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम पर चर्चा की। साथ ही घरेलू गृह जल संयोजन कराने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित डेभिनेट संस्था के अनुरोध कुमार व प्रखंड कोर्डिनेटर मनोज कुमार ने जलसहिया सहित उपस्थित जनों को गांव स्तर पर चल रहे जल जीवन मिशन निर्माण कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जल सहिया को बताया गया कि वर्तमान समय में घर-घर नल से शुद्ध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य आरंभ किया गया है।
जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी जल सहिया के साथ ग्रामीणों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। उक्त कार्यक्रम में जलसहिया कुमारी शोभा, गीता देवी, वार्ड सदस्य संतोषी देवी सहित कई सेविका मौजूद थीं।
241 total views, 2 views today