ग्रीष्मावकाश में कमजोर विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगा समर कैम्प
आगामी 6 जून से 25 जून तक समर कैंप का आयोजन
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में ग्रीष्मावकाश के दौरान वर्ग 6 एवं 7 के कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सरकार ने समर कैंप के आयोजन का निर्णय लिया है। इस कैंप की सफलता को लेकर 17 मई को वैशाली जिला के हद में बिदुपुर प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंडों में समर कैंप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बिदुपुर प्रखंड के रामनंदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापको से वर्ग छः एवम सप्तम के कमजोर विद्यार्थियों की सूची बनाकर उन्हे समर कैंप में प्रथम संस्था के टोला सेवक, तालीम मरकज आदि के माध्यम से धारा- प्रवाह पुस्तक पढ़ने की अभ्यास कराना है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक राणा रणजीत कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा समर कैंप से संबंधित दिशा निर्देश प्रखंड के मध्य विद्यालयों के एच एम को दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकित वर्ग छः एवम सप्तम के कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर जिन्हें धारा- प्रवाह पुस्तक पढ़ने में दिक्कत होती है, उनके लिए बिहार शिक्षा परियोजना के तहत प्रथम संस्था द्वारा ग्रीष्मावकाश में आगामी छः जून से पच्चीस जून तक समर कैंप का आयोजन होगा।
पठन पाठन का संचालन प्रथम संस्था के स्वयं सेवकों के द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर सभी मध्य विद्यालयों के एच एम के साथ साथ बीईओ अरुण कुमार सिंह, प्रशिक्षक राणा रणजीत कुमार, साधन सेवी उमेश कुमार सहित एच एम मधुप रंजन वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, विनय कुमार, रमेश कुमार, परिमल श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, अवधेश कुमार, मोहन कुमार आदि उपस्थित थे।
246 total views, 1 views today