फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रख़ंड अन्तर्गत ढ़ाही टांड़ में संचालित ऐ जी नर्सिंग कॉलेज और सैम्पोर्ड पब्लिक स्कुल में 5 दिसंबर को एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य जैकी अरफीन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कॉलेज (College) के प्राचार्य डॉ अरफीन ने कहा कि देश के युवाओं के मनोभावों में बड़ी बदलाव की संभावना पर रोक लगाने की कोशिश जागरूकता के माध्यम से करना होगा। इस जागरूकता के लिए युवाओं के बीच एड्स बचाव कार्यक्रम में शामिल होकर एड्स के स़ंबंध में जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि देश के लिए यह एक बहुत बड़ी बीमारी है। यह बीमारी विशेष कर युवक-युवती के द्वारा ही आपसी प्रेम संबंध का ही परिणाम होता है। इस आपसी प्रेम संबंध को बढ़ावा देने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि यह बीमारी युवक युवतियों के भूल के कारण ही बढता है।
जबकि देश के लिए बहुत गंभीर और तेजी से फैलने वाली बीमारी है। कार्यक्रम में सैंकड़ों कॉलेज के छात्र-छात्रा सहित शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थित थे। मौके पर सोनल शुक्ल, पूजा राज, तुलसी महतो, अफजल ईनार, मुस्तकीम, रश्मि कुमारी, कुन्ती महतो, नाजला प्रवीण, रोशनी कुमारी, मुनूरेन टोप्पो आदि उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today