एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आयकर विभाग टीडीएस वार्ड बोकारो द्वारा टीडीएस एवं टीसीएस को लेकर 15 फरवरी को मिडिल स्कूल पेटरवार कांफ्रेंस हॉल में एक सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में टीडीएस वार्ड बोकारो के आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा द्वारा टीडीएस तथा टीसीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने उपस्थित सभी डीडीओ कटौतीकर्ता को सही कर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना और समय पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने यह भी बताया कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गये व्यक्ति या फार्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता हैं। जबकि उनका टैक्स डिडक्टर द्वारा पहले से ही कटकर भुगतान किया जाता हैं।
सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस के नये प्रावधानों के अलावा कर कटौती न करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही फॉर्म 12BB के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
जिसके अंतर्गत उन सभी वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य बताया गया जो वित्तीय वर्ष के दौरान किये गए निवेश या खर्च पर कर की कटौती का दावा करना चाहते हैं। सेमिनार कार्यक्रम में बोकारो तथा पेटरवार उप प्रमंडल के सभी सरकारी कार्यालय के आदान एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सेमिनार में मुख्य रूप से के श्री मुकेश कुमार, श्री राकेश कुमार एवं प्रभारी प्राचार्य गीता कुमारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर अधिवक्ता संजीव कुमार ने टीडीएस रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन आयकर निरीक्षिक मनोज कुमार झा द्वारा किया गया।
93 total views, 1 views today