प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(बिहार)। निजी विद्यालय संघ समस्तीपुर (Samastipur) के द्वारा सरकारी बस पड़ाव (Government bus stand) के परिसर में 9 दिसंबर को एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया। अध्यक्षता उमेश नारायण चौधरी ने की।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष सदन कुमार मिश्रा ने सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघ सरकार से मांग कर रही है कि निजी विद्यालय को स्पेशल पैकेज दे। सरकार आरटीई राशि का भुगतान एवं विभिन्न प्रकार के ट्रांसपोर्ट व ईएमआई पर ब्याज माफ करें। इस संबंध में संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि बीते 9 माह से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन के कारण विद्यालय और उसके कर्मियों की स्थिति बिगड़ गई है। ऐसी स्थिति में सरकार को निजी विद्यालयों के लिए विशेष पैकेज देने की आवश्यकता है। सत्याग्रह सभा का संचालन केके सिंह ने किया।
352 total views, 1 views today