विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओएनजीसी प्लांट के सामने क्षेत्र के विस्थापितों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना में शामिल हुए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद।
गोमियां प्रखंड के हद में हजारी पंचायत के खुदगड्ढा स्थित ओएनजीसी प्लांट (ONGC Plant) के सामने स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति द्वारा 19 अगस्त को एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया। उक्त धरना में विस्थापितों के साथ पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक (MLA) ने विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि ओएनजीसी प्रबंधन हजारी पंचायत के रैयत, विस्थापितों, बेरोजगारों के साथ राजनीति नहीं करे। बीते 10 मार्च को हुए समझौते के तहत जो सुविधाएं और सहूलियत रैयतों और रहिवासियों को देने की बात कही गयी थी, उनमे से एक दो मांग को छोड़कर प्रबंधन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन (Management) के इस दोहरे रवैये के खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा। उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर एक पखवाड़े के भीतर मांगों को धरातल पर नहीं उतारा गया तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।
मौके पर सीपीएम नेता कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, श्याम सुंदर महतो, गणेश प्रजापति, अमित पासवान, रोहित यादव, राजू दास, मुकेश यादव, भीम स्वर्णकार, परमेश्वर प्रजापति, अमर प्रजापति, अर्जुन प्रसाद, उर्मिला कुमारी, कल्याणी देवी, कल्पना देवी, अमृता देवी, सरस्वती देवी, गीता देवी, प्रमोद प्रजापति, अशोक प्रजापति, आदि।
अभिषेक शर्मा, योगेश्वर वर्मा, विक्रम प्रजापति, धनंजय प्रजापति, भीम प्रजापति, राज देव कुमार, संदीप कुमार, विनय कुमार, रविकांत यादव, चंदन प्रजापति, राहुल प्रजापति, सुनील ठाकुर, रवि नायक, श्याम कुमार यादव, टिंकू प्रजापति, नेहरू प्रजापति सहित सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
389 total views, 1 views today