युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। आजसू छात्र संघ द्वारा आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया में एक अक्टूबर को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता छात्र आजसू के धनबाद जिलाध्यक्ष विकास कुमार तथा संचालन जिला महासचिव नितेश कुमार ने किया गया।
धरना के माध्यम से बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज के स्थानांतरण के विरोध में तथा बेलगड़िया में ही कॉलेज रहने देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस धरना में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष मंटु महतो उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंटु महतो ने कहा कि पिछले सरकार के कार्यकाल में आरएसपी कॉलेज को बेलगड़िया लाया गया था।
जिसका विरोध होने पर पिछली सरकार ने एक नया डिग्री कॉलेज झरिया क्षेत्र के लिए स्थापित कर दिया। जो आज डिग्री कॉलेज जामाडोबा के रूप में सुचारू रूप से स्थापित है। उन्होंने कहा कि आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया में आने से झरिया से विस्थापित होकर बसे हजारो रहिवासी तथा आस पास के 23 पंचायत के हजारों रहिवासियों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की आस जगी है।
चूंकि नजदीक में उच्च शिक्षा के लिए कोई सरकारी कॉलेज नहीं है और यहां के गरीब, दलित तथा पिछड़े सैकड़ो परिवारों में उतनी आर्थिक क्षमता नहीं हैं, जिससे कि वे दूर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसलिए सरकार से मांग है कि यदि झरिया क्षेत्र में एक औऱ कॉलेज स्थापित करना चाहते है तो स्वागत करते है। लेकिन बेलगड़िया और बलियापुर क्षेत्र के रहिवासियों को उच्च शिक्षा से वंचित होने की स्थिति न बनने दें। इसलिए बेलगड़िया में स्थित कॉलेज को बेलगड़िया में ही रहने दे।
मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि झरिया एक्शन प्लान के तहत बेलगड़िया में 18 हजार क्वार्टर बनाये गए है। जिसमें झरिया से विस्थापित रहिवासियों को बसाया गया हैं। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाएं देने की बात कही गयी थी। किंतु कोई सुविधा नहीं दी गयी। इस क्षेत्र में रहिवासी बहुत पिछड़े हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के रह रहे हैं। जिसकी एक बड़ी आबादी उच्च शिक्षा के लिए इस कॉलेज पर निर्भर हैं। वे इससे सबसे अधिक प्रभावित होंगे। साथ ही नामांकित नियमित छात्रों को आवागमन के लिए भारी समस्या उतपन्न हो जाएगी।
कई अन्य बिंदुओं पर भी वक्ताओं ने कहा कि बेलगड़िया भूमि अधिग्रहण, भू-धसान तथा अग्नि प्रभावित क्षेत्र की दृष्टिकोण से सुरक्षित है। जिसका लाभ जिन आबादी को मिलना चाहिए उन्हें मिल रहा है। कहा गया कि जब से बेलगड़िया में आरएसपी कॉलेज आया है, तब से आज तक कॉलेज के छात्र एवं कॉलेज प्रबंधन के द्वारा अनुशासित, शांतिपूर्ण तथा बिना किसी वाद – विवाद के संचालित किया जा रहा हैं।
उक्त कॉलेज को झरिया के डिगवाडीह के जिस क्षेत्र में स्थापित करने की योजना चल रही हैं, उसके 500 से 700 मीटर के दायरे में भू – धसान तथा अग्नि प्रभावित क्षेत्र है। इसी दायरे में ओपन कास्ट माइनिंग की परियोजना का कार्य चल रहा है। जिसमें हेवी ब्लास्टिंग, प्रदूषण, ओबी डंपिंग तथा भारी माल वाहनों का परिचालन होता है। जिससे कई तरह की दुर्घटना की आशंका व खतरा बना रहता है।
अधिसूचित क्षेत्र घोषित होने से डिगवाडीह झरिया क्षेत्र में रहिवासियों के निवास हेतु भूमि निबंधन व जमीन की खरीद – बिक्री बंद है। इसके विपरीत डिगवाडीह झरिया क्षेत्र से अपने जान – माल की सुरक्षा एवं सुरक्षित जीवन यापन करने के लिए आज भी विस्थापन व पलायन जारी है। कहा गया कि आरएसपी कॉलेज को बेलगड़िया से यदि हटाया जाता है तो इस कॉलेज की आधारभूत संरचनाओ को विकसित करने में जो खर्च हुआ है, वह सरकारी पैसों का दुरूपयोग होगा।
जिसे हम राज्य तथा देशहित में नुकसान महसूस कर रहे है। कहा गया कि डिगवाडीह झरिया क्षेत्र में भी सुरक्षा की दृष्टि से किसी स्थान पर चाहे तो राज्य सरकार इस स्तर के कॉलेज की स्थापना कर सकती है। हम सभी स्वागत करेंगे।
धरना कार्यक्रम में युवा आजसू के प्रदेश संयोजक हिरालाल महतो, छात्र आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो, युवा नेता सचिन महतो, विक्की कुमार, आनंद कश्यप, कीर्ति गोप, आदि।
समीर दास, भोला पासवान, विवेक महतो, मनोज रवानी, कुल्लू चौधरी, रतिलाल महतो, दिलीप सिंह, जीतू पासवान, संतोष पासवान, बलराम महतो, परमेश्वर महतो, अमर पासवान, सौरव महतो, रोहित रवानी, जादू महतो, राज कुमार महतो, कैलाश रवानी, बजरंग रवानी, उज्जवल मंडल, उधम मोदक, चांद खान, सरताज खान, कालीचरण रवानी, अजय रवानी सहित अन्य शामिल थे।
142 total views, 1 views today