विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो) महिला समूह एवं मत्स्य समिति के बीच नाबार्ड द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस पेशे से जुड़े तमाम जनों के आए वृद्धि पर जोर दिया गया।
गोमियां प्रखंड के हद में तेनुघाट टूरिस्ट काम्प्लेक्स में 3 मार्च को नाबार्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं मस्तस्य समिति के पदाधिकारीयों के लिए फार्मर प्रोडयुसर ऑर्गनाइजेशन के गठन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वयं सेवी संस्था जीवन ज्योति जन कल्याण केन्द्र के द्वारा उक्त आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन बोकारो जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा, नाबार्ड के जिला विकास पदाधिकारी फिल्मोन बिलुग, आरसेटी बोकारो के निदेशक राजीव रंजन और कार्यकारी संस्था जीवन ज्योति के सचिव सूरज कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक ने कहा कि आप सबो समूहो, मस्तस्य समितियों को वित्तीय सहयोग प्रदान करना बैंको कि पूर्ण जिमेवारी है, ताकि आप सब अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके। उन्होंने कहा कि आपके आय में वृद्धि हो सके और आप सशक्त हो सके।
जिला विकास पदाधिकारी ने कहा कि एफपीओ के निर्माण से मस्तस्य समिति विकास की मुख्यधारा से अपने आप को जोड़ सकेंगे। उन्हें वित्तीय सहायता, ट्रांसपोर्टिंग, मार्केटिंग सुविधा, प्रशिक्षण कि सुविधा अन्य सारी सुविधा प्रदान करने की पहल की जायेगी।
मौके पर रूही परवीन, सफीना, सागर केवट, बजरंगी केवट, अनिल हांसदा, अशोक केवट, कालाचंद केवट, शैलेन्द्र कुमार, आनंद निषाद, राजेश कुमार भोक्ता, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, शिल्पा देवी, शांति हांसदा सहित दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
341 total views, 1 views today