बोकारो थर्मल क्लब में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा के सौजन्य से 9 फरवरी को डीवीसी बोकारो थर्मल क्लब में एक दिवसीय कराटे (ग्रेडिंग) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर में बोकारो, हजारीबाग, धनबाद , रामगढ़, गिरिडीह सहित अन्य जिलों के लगभग एक सौ छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। इस कराटे ग्रेडिंग (प्रशिक्षण) में पंच, बेसिक, स्टांस, काता, कुमिते, रणधौरी आदि बचाव के पैतरे सेंसई महादेव गोप द्वारा सिखाया गया। ताकि प्रशिक्षित कराटेकार छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला सहित राज्य का नाम रोशन कर सके।

इस अवसर पर सेंसाई महादेव गोप ने कहा कि आज के समय में सभी वर्ग आयु के रहिवासियों को कराटे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कराटे के प्रशिक्षण से मनुष्य खास कर महिलाएं आत्मरक्षा स्वयं कर सकते है। इससे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपना और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही इससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

उक्त कराटे ग्रेडिंग में मुख्य रूप से बोकारो के सहयोगी प्रशिक्षक नकुल यादव, विक्रम कुमार नायक, सुमित कुमार एवं महिला प्रशिक्षक पायल कुमारी, जयश्री सेन, डॉली महतो द्वारा बेहतर प्रशिक्षण एवं ग्रेडिंग लिया गया।

उक्त जानकारी देते हुए सेंसई महादेव गोप ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कराटेकार छात्र छात्राओं को हेलो, ब्राउन, ग्रीन, रेड आदि बेल्टों के लिए भी चयनित किया गया। चयनित छात्रों में पलक कुमारी, कुसुम कुमारी, सोनिया कुमारी, ममता कुमारी, राखी कुमारी, सुनीता कुमारी, मौसम किस्कू, आयशा परवीन, सुमन कुमारी (ब्राउन बेल्ट), आंचल कुमारी (ब्लू बेल्ट), रानी कुमारी, संगीता कुमारी इत्यादि ( ग्रीन बेल्ट), आरोही कुमारी, गुरविंदर कौर, प्रियंका बेसरा, रीता कुमारी इत्यादि (आरेंज बेल्ट), नेहा कुमारी, पुष्पा कुमारी, दिव्यांशु कुमार, दशमी कुमारी इत्यादि (येलो बेल्ट) के लिए ग्रेडिंग में छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए।

 78 total views,  78 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *