एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मंडलकारा चास में 18 जुलाई को एक दिवसीय जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Vedio conferencing) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर में शामिल कैदियों को ऑनलाइन विभिन्न मामलों से संबंधित कानूनी जानकारी दिया गया।
झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 18 जुलाई को मंडल कारा चास में एक दिवसीय जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया।
उक्त बात की जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ उरांव के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि चास जेल में आयोजित इस जेल अदालत में वादों के निष्पादन हेतु एक बेंच का गठन किया गया था। जिसके सदस्य बबीता मित्तल, संध्या प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो एवं पैनल अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार लायक थे।
साथ ही मंडल कारा चास में एक ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन व्यवहार न्यायालय बोकारो से किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा चास जेल के कैदियों को कानूनी जानकारी दी गई।
254 total views, 1 views today