जेलेंगटांड़ ने जीत हासिल किया
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत आरएस क्लब (RS Club) बारकेंदुआ के तत्वावधान में स्थानीय खेल मैदान में 31 दिसंबर की देरशाम को एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता (Football sports Competition) का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में आसपास के 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
आरएस क्लब के कप्तान आनंद किस्कू के नेतृत्व में अंतिम खेल जेलेंगटांड़ व भूलन खेतको की टीम के साथ हुआ, जिसमें जेलेंगटांड़ को जीत हासिल हुई। निर्णायक मंडली के अजीत हेंब्रम, लालचंद हेंब्रम, नरेश किस्कू आदि ने जेलेंगटांड़ को प्रथम, भूलन खेतको को द्वितीय तथा सिलीटांड़ को तृतीय घोषित किया।
क्लब के अध्यक्ष शक्ति सोरेन, सचिव श्यामसुंदर सोरेन, उप मुखिया गणेश सोरेन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लोवीश्वर मांझी के हाथों विजेता टीम जेलेंगटांड़ को रू 1051 नगद, उप विजेता भुलन खेतको टीम (Teem) को रु 751 नगद एवं सांत्वना पुरुस्कृत स्वरूप सिलीटांड़ टीम को 451 रुपये नगद देकर सम्मानित किया। खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
468 total views, 1 views today