विष्णुगढ़ में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर बीते 25 दिसंबर को विष्णुगढ़ हाइ स्कूल के मैदान में ओल्ड क्रिकेट टीम (Old cricket team in the field) के खिलाड़ियों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यहां मैच को दो ग्रुप में विभक्त कर दिया गया था। ग्रुप ए के कप्तान गौतम भारती तथा ग्रुप बी के कप्तान जीवन सोनी थे।

मैच में पहले ग्रुप बी ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए। जवाब में उतरी ग्रुप ए ने मात्र 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन बना कर मैच को जीत लिया। इस तरह से गौतम भारती की कप्तानी में ग्रुप ए ने शानदार जीत दर्ज की। ग्रुप ए के गेंदबाज राजु कसेरा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ज्ञात हो कि विजेता टीम ग्रुप ए टीम में कप्तान गौतम भारती, वरुण ठाकुर, जयंत मिश्रा, राजेश सोनी, तापेश्वर महतो, ओम प्रजापति, अमित कुमार, बिट्टू, राजु कसेरा, विकास तरुण, किशोर पासवान, रवि पांडेय, धीरज कसेरा शामिल थे।

जब कि उपविजेता ग्रुप बी टीम में कप्तान जीवन सोनी, उदित कुमार, अशोक सिंह, अजय कुमार, शेखर सुमन, गौतम वर्मा, चिंतामणि प्रजापति, कन्हाई यादव, अवधेश सोनी, राजु रवानी, पिंटु वर्मा, मिंकु सिंह, रवि शंकर शामिल थे।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *