विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के नेहरू ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीते 26 जनवरी को एक दिवसीय क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया। नेतृत्व ओम प्रकाश शर्मा कर रहे थे। जिसमें दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ।
पहले टॉस जीतकर लटकुटा हीरोज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 150 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं सिनेमा हॉल की टीम ने विशाल रनों का पीछा करते हुए सात विकेट गंवाकर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
बतौर अतिथि युवा समाजसेवी अमर सोनी एवं आनंद पाठक ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत कर कहा की हार और जीत खेल का एक हिस्सा है। उन्होंने आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। मौके पर नेहरू स्कूल के प्राचार्य तारामणि कच्छप, रश्मि जैन, शोभा कुमारी, रोहन कुमार, वार्ड सोनी साहु, शंभू लाल, अंपायर अक्षय यादव, संतोष पासवान, अभय कुमार आदि उपस्थित थे।
310 total views, 1 views today