एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित भारत माता विवाह मंडप में 3 मार्च को विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सूरज महतो तथा मंच संचालन दशरथ महतो ने किया।
इस अवसर पर सूरज महतो ने कहा की विस्थापितो को अपने हक और आधिकार के लिए खुद आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर वे आगे नहीं बढ़ेंगे तो कोई उन्हें जीत नहीं दिला सकता। कहा कि सभी वक्ताओं की बातो को सुनकर लगता है कि संघर्ष ही जीत का एक मात्र रास्ता है।
कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के बाद हम सभी विस्थापित इस बैनर तले लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए सभी विस्थापितो को इस बात से आश्वस्त करने की कोशिश करेंगे। कहा कि हम विस्तपितो के अधिकार जिसमे गांव के विकास की बात हो, नौकरी मुआवजा की बात हो, स्वस्थ की बात हो, बिजली पानी की बात हो। यदि यह सुविधा नहीं मिलता है तो सुविधा मिल जाने तक संघर्ष जारी रखेंगे।
मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी विस्तपितो की समस्या समाधान को लेकर कई तरह की बातें कही। सम्मेलन में मुकेश सोरेन, प्रेम महतो, कैलाश महतो, उमेश महतो, परमेश्वर, रति लाल महतो, राजेंद्र महतो, मनोज कुमार, किशोर महतो, द्वारिका महतो, विवेक महतो, रोहित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
90 total views, 1 views today