हजारीबाग के चरही में कोयला खदान शिक्षक मोर्चा की एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न

कोल इंडिया के स्कूलों के बेहतरीन के लिए हर संभव प्रयास करूंगा-सांसद

एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। सीसीएल अनुदानित स्कूलों का एकदिवसीय सम्मेलन 27 अप्रैल को हजारीबाग जिला के हद में चरही स्थित सीसीएल के ऑफिसर क्लब में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद तथा विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो तथा गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मोर्चा के सीसीएल अध्यक्ष प्यारेलाल यादव आदि ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर तथा शॉल ओढ़ाकर शिक्षक मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद ने कहा कि सबसे पहले हमें कोल इंडिया के अनुदानित स्कूलों को बंद होने से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कोल कम्पनियों की गलत नीति के कारण शिक्षक लगातार अवकाश प्राप्त तो हो रहे हैं, लेकिन उनके स्थान पर नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होना चिंता का विषय है। इससे साफ जाहिर है कि कोल कम्पनियां एडेड स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड की गलत मंशा को हम कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। कहा कि कोल इंडिया मुख्यालय कोलकता, कोयला मंत्री, मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के अधिकारीगण के साथ मिलकर उनके द्वारा सौपे गए सात सूत्री मांगों का हर हाल में सामाधान करवाकर रहूंगा।

सांसद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो संसद के पटल पर रखकर बील लाने और शिक्षकों को स्थायी करवाकर रहूंगा, क्योंकि यह कोल फिल्ड में यहां के बच्चों के शिक्षा से जुड़ा मामला है। जिसे हम बिना विलंब किए शीघ्र ही हल करेंगे। उन्होने कहा कि एनडीए सरकार की नीति है, हर एक परिवार खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि स्कूलों की बेहतरी और शिक्षकों को पूर्ण वेतन आदि दिलवाकर ही दम लूंगा।

विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो उर्फ निर्मल महतो ने कहा कि सीसीएल एडेड स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हे जो भी ताकत लगाना होगा वे लगाएंगे। गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने अपने संबोधन में शिक्षकों की महत्ता बताते हुए उन्हें ईश्वर से उपर रखा। इसके लिए उन्होंने श्लोक के माध्यम गुरू गोविंद दोनों खड़े काको लागू पाय भी कहकर बताया। उन्होंने कहा कि कोलफिल्ड से जुड़े एडेड स्कूलों की जो भी समस्याए होगी, उसका सामाधान होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता व् संचालन शिक्षक मोर्चा के सीसीएल अध्यक्ष प्यारे लाल यादव ने किया।

इसके पूर्व जिला परिषद सदस्य चूरचू बासुदेव करमाली, मांडू के जिप सदस्य भोला तुरी, चरही पूर्वी पंचायत समिति सदस्य आशा राय, पश्चिमी पंसस निरंजन महतो, आजसू नेता राम भजन लाल महतो, आजसू हजारीबाग जिलाध्यक्ष मदन महतो, लईयो के मुखिया ज्ञानी महतो, विशाल कुमार सिंह के अलावा लोकनाथ महतो, केके सिंह, अशोक पांडेय, बी एन पांडेय, साजेश कुमार, आर ए सिंह, मनोरंजन ओझा, भीम सिंह, अम्बिका सिंह, सरोज देवी, मधुसूदन उपाध्याय, लालचंद ठाकुर, प्रियंबदा कुमारी, असलम नबाब, डोली शर्मा, नयन बनर्जी, अनीता सिंह, सत्यनारायण सिंह, रामजी प्रसाद सहित सीसीएल जोन के दर्जनों विद्यालय के तीन सौ से अधिक शिक्षक- शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए।

इस अवसर पर शिशु विकास विधालय चरही के छात्रों ने स्वागत गीत तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष देशवासियों के आत्मा की शांति के लिए शोक व्यक्त किया गया।

 69 total views,  46 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *