एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बाजार स्थित युवा व्यवसायी संघ के प्रघान कार्यालय में 30 अगस्त को ट्रेड लाइसेंस और पैन कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।
उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस (व्यापार अधिकार पत्र) स्थानीय फुसरो नगर परिषद द्वारा जारी किया गया एक कानूनी दस्तावेज है, जो किसी व्यक्ति या किसी प्रतिष्ठान को व्यवसाय संचालन शुरू करने के लिए प्राधिकरण (अधिकार) प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि एक व्यापार लाइसेंस केवल तभी दिया जाता है, जब व्यवसाय निगम और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा संबंधित राज्य के सभी नियमों और विनियमों का पालन करता है। जिसमें व्यवसाय स्थित है। इस अवसर पर दो दर्जनों रहिवासी व्यवसायियों ने ट्रेड लाइसेंस और पैन कार्ड के लिए फार्म भरा।
मौके पर संरक्षक दिलीप गोयल, विनोद चौरसिया, रोहित मित्तल, शंकर गोयल, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, एडवोकेट सुशील सिंह, नीरज बरनवाल, रवि कुमार उर्फ पिंटू सिंह, करण कुमार गोस्वामी, दिनेश गुप्ता, भरत वर्मा, सुशांत राईका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today