एसपी, एसडीपीओ के बाद घटनास्थल का तिरहुत आईजी ने लिया जायजा
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार राज्य (Bihar State) का वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर फिर एक बार एक बड़े लूटकांड का गवाह बना। शहर में मुख्य सड़क पर स्थित एचडीएफसी बैंक में डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक करोड़ उन्नीस लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद वैशाली एसपी मनीष, एसडीपीओ राघव दयाल ने घटनास्थल उक्त बैंक का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तिरहुत प्रमंडल के आईजी गणेश कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा कर एसपी मनीष को लूट कांड के उद्भेदन के कड़े निर्देश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून की सुबह 10:30 के बाद बाइक सवार पांच अपराधी बैंक परिसर में पहुंचकर हथियार के बल पर बैंक कर्मी तथा ग्राहकों को अपने कब्जे में कर लूट की बारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बने। घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद पुलिस की सक्रियता मामले को देखते हुए तेज हो गई। पुलिस कप्तान मनीष के निर्देश पर सभी सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई। जबकि एसपी और एसडीपीओ राघव दयाल घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। कांड को लेकर बैंक कर्मियों से पुछ्ताछ की। तिरहुत प्रमंडल के आईजी गणेश कुमार ने भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित एसपी, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिया। इस दौरान शहर में भी पुलिस की गतिविधि तेज कर दी गई। छापेमारी भी जगह जगह शुरू कर संलिप्त अपराधियों की खोज शुरू कर दी गई है। वरीय अधिकारियों की घटना के बाद इतनी तेज सक्रियता यह दर्शाता है कि लूट कांड में विभाग काफी सक्रीय होकर घटना के बाद की कानूनी कार्रवाई में जुटा है।
मालूम हो कि बैंक से कुछ ही फलांग की दूरी पर केंद्रिय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का आवास भी स्थित है। ऐसे में शहर के वैसी महत्वपूर्ण जगह की सुरक्षा मे भी सेंध लगता नजर आ रहा है। जैसा कि लूटकांड के अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर जिला पुलिस प्रशासन को मानो खुली चुनौती दी है। हालांकि कितनी राशी की लूटपाट की गयी है इसकी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हो पाया है। पुलिस कई प्रमुख बिंदुओं पर जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी हाजीपुर में मुत्थुत फायनेंस कंपनी के कार्यालय से सोना लूट कांड को अंजाम दिया गया था। जिसकी कीमत भी करोड़ो में थी। वह घटना भी काफी चर्चा में रही थी। पुलिस उक्त सोना लूट कांड की घटना को भी संभव है अनुसंधान के क्रम में मद्देनजर रखे। उधर अधिकारियों द्वारा अन्य श्रोतों के अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला रही है। जिसमें अपराधियों की उस दौरान की गतिविधियां कैद हुई है। ताकि आपराधिक घटना का त्वरित उद्भेदन किया जा सके।
252 total views, 1 views today