लूट कांड में शामिल संदिग्ध का चेहरा सीसीटीवी में कैद
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 22 किमी दूर लालगंज के तीन पुलवा चौक पर स्थित एक्सिस बैंक से एक अगस्त को लुटेरे दिनदहाड़े एक करोड़ लुटकर फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस सरगर्मी से लुटकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में लगी है। वहीं लुटकांड में शामिल अपराधी का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार एक अगस्त के तड़के 11 बजे के आस पास चार हथियार बन्द लूटेरों ने 10 मिनट के अंदर बैंक कर्मचारियों को पिस्टल के निशाने पर लेकर बैंक का चेस्ट खुलवाया औऱ आराम से एक करोड़ से अधिक राशि लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि इस लूट की बड़ी वारदात को बदमाशों ने बड़ी ही शांति से अंजाम दिया।
प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार बैंक में घुसते ही बदमाशों द्वारा सर्वप्रथम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है। सभी बदमाश मोटरसाइकिल से आये थे।
एक्सीस बैंक लूट की सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार और मुजफ्फरपुर आईजी पंकज सिन्हा मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल लूटेरों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों का फोटो जारी किया गया है। सूचना देनेवालों के लिये इनाम की घोषणा की गई है।
ज्ञात हो कि, वैशाली जिले और आस पास के जिलों में बैंक लूट की घटनाएं इधर बराबर हो रही हैं। लूट की घटनाएं होने पर पुलिस अपनी मुस्तैदी दिखाती है। बाद में फिर बालू तथा दारू की खोज में लग जाती है। हैरत की बात तो यह है कि लालगंज में कल तीजा पर्व को लेकर वैशाली के डीएम-एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला लालगंज में ही मौजूद था। बावजूद इसके सुबह अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
261 total views, 1 views today