छपरा में मॉब लिंचिंग में एक अपराधी की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक

लूट के दौरान गोली मार एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। सारण जिले के मांझी थाना के हद में सबद्रा मोड़ के पास मोबाइल व बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी।

जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधी मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए। मॉब लिंचिंग (Mob lynching) के इस मामले में एक अपराधी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि, दूसरे अपराधी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार लूटपाट के दौरान अपराधियों की गोली से मृत युवक की पहचान मांझी थाना के हद में नटवर वीरबल गांव निवासी नागेन्द्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि हत्या के बाद दोनों अपराधी बाइक से भाग रहे थे, तभी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के रहिवासी जुट गये और ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया।

इसी बीच छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित कोपा थाना के एनएच-531 पर पियनो गांव के समीप अपराधियों के बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई। इसके बाद अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे। तभी पीछे से आ रही भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दिया।

जिससे एक अपराधी की मौत मौके पर हो गई। वहीं दूसरे अपराधी की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक अपराधी के पास से आधार कार्ड बरामद किया गया है, जो फर्जी बताया जा रहा है।

मौके पर छपरा के सदर डीएसपी, कोपा थानाध्यक्ष, मांझी थानाध्यक्ष और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अपराधियों की पहचान की जा रही है। ग्रामीणों ने अपराधियों के बाइक में आग लगने के बाद सड़क जाम कर चार घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान कोपा थाना अंतर्गत छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एनएच-531 पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपराधियों की बाइक में आग लगाने और एक अपराधी के शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

वहीं सूचना के बाद कोपा थाना अध्यक्ष एवं मांझी थानाध्यक्ष के साथ-साथ टाउन इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह एवं सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया। करीब 4 घंटे तक मशक्कत के बाद ग्रामीण मानने को तैयार हुए।

उसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए छपरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस लापरवाही बरत रही है।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *