पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योझर जिला के हद में भद्राशाही-बरबिल मुख्य मार्ग पर 10 अगस्त को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार उक्त घटना 10 अगस्त की दोपहर लगभग 2.30 बजे घटित हुआ। जब भद्राशाही से बड़बिल की ओर जा रहे एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। बड़बिल काॅलेज के निकट मुख्य मार्ग पर गलत दिशा से आ रही एक हाइवा ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दौरान बाइक सवार बाइक सहित हाइवा के निचे आ गया। जिससे बाइक चालक सुमित दास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुसरा बाईक सवार रोहित महंतो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज बड़बिल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
बताया जाता है कि मृतक सुमित दास बड़बिल के साधुसिंघ हाटिंग का रहने वाला था। घायल रोहित महंतो शहर के राम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हाइवा को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
309 total views, 1 views today