बिन पीये नशा हो जाता है जब सुरत देखू भोले की

बकसपुरा विष्णु शिव मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। ब्राह्मण कल्याण मंच धनबाद बाघमारा की ओर से बकसपुरा विष्णु शिव मंदिर प्रांगण में 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अरबिंद दुबे और संचालन नरेश पांडेय ने की।

यहां संपूर्ण ब्राह्मण समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने कहा कि वर्ष 2023 से प्रतिवर्ष पांच सौ ब्राह्मण युवकों को रोजगार देगा संपूर्ण ब्राह्मण समाज। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है। सभी को एकता के सूत्र में बांधता है।

वही ब्राह्मण कल्याण मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने संबोधन में संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था दहेज रहित विवाह का पक्षधर है। संस्था ने कोरोना काल में समाज के जरूरतमंदो को राहत पहुंचाया है। समाज की महिला नेत्री तारा पाठक ने सभी को मन से संगठित रहने का आह्वान की।

मौके पर प्रभारी अनिल पाठक, प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी, महासचिव एके पांडेय, संगठन मंत्री पिंटू दुबे, कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा, कैलाश पांडेय, दिनेश चौबे, तेज प्रकाश पांडेय, सतेन्द्र पांडेय, निरंजन पांडेय, माघी प्रसाद शुक्ला, बच्चा द्विवेदी, परशुराम पांडेय, सुधा मिश्रा, नीतू तिवारी आदि उपस्थित थे।

होली आपसी भाईचारे का त्योहार है-जीएम

एक अन्य जानकारी के अनुसार सीसीएल के बीएंडके जीएम एम के राव, कथारा जीएम एम के पंजाबी (GM MK Punjabi) तथा ढोरी जीएम एम के अग्रवाल ने क्षेत्र के रहिवासियों को होली की बधाई दिया है। तीनों महाप्रबंधकों ने कहा है कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। सभी को होली में आपसी गिले शिकवे भुलाकर सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाये।असत्य पर सत्य का विजय होली का प्रतीक है।

कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए लोग होली मनाये। महाप्रबंधको ने होली के अवसर पर बेरमो कोयलांचल के तमाम मेहनतकश मजदूर साथियों, श्रमिक नेताओं तथा क्षेत्र के अधिकारीयों को होली की शुभकामनायें दी है।

 197 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *