प्रहरी संवाददाता/पाकुड़ (झारखंड)। बंगाल सीमा से सटे पाकुड़ जिले में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उक्त धंधे में लिप्त एक व्यक्ति को भी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है।
मामला पाकुड़ जिला के हद में महेशपुर थाना इलाके की बतायी जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहरग्राम गांव के रास्ते बाइक से भारी मात्रा में विस्फोटक ले जा रहा है। सूचना के आधार पर एक टीम बनायी गयी।
गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ शहरग्राम गांव पहुंचे वहां पुलिस टीम ने पाया कि एक व्यक्ति बाइक पर बोरा लादकर ले जा रहा है। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम ने जब बोरे को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा मे विस्फोटक मिले। इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त बोरे में 260 पीस जिलेटिन और 260 पीस डेटोनेटर पाया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
244 total views, 1 views today