सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 17 वर्षिया बाला
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटना चिंतनीय है। लाख प्रशासकीय कोशिशो के बाद भी इस प्रकार की घटना पर विराम नहीं लगना मानव समाज को शर्मसार करने वाला कृत्य है।
इसी प्रकार की एक घटना वैशाली जिला के हद में बलिगांव थाना क्षेत्र में घटित हुआ। जहां एक सत्रह वर्षीय युवती से 5 दरिंदो द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते एक जून की रात्रि 11 बजे पीड़िता युवती जब अपनी दादी के साथ सोई हुई थी कि दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर उसने दरवाजा खोला की।
गांव के ही 5 युवकों ने पीड़िता को जबर्दस्ती घर से खींच कर पास स्थित आम के बागान में ले जाकर हाथ पांव बांध दिया औऱ पीड़िता शोर नही मचाये जिसके लिये पीड़िता के मुंह में कपड़ा डाल दिया। दरिंदो ने वेवस पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद दरिंदो ने जान मारने की नीयत से पीड़ित के मुह में कोई जहरीला पदार्थ उड़ेल दिया। पीड़ित की दादी की जब नींद खुली तो वह अपनी पोती को देखने के लिये दरवाजे तक आई और दरवाजा खुला पाने के बाद पीड़िता की दादी उसका नाम लेकर पुकारते हुए मकान के पीछे आई। जिसकी भनक लगते ही दरिंदे सब भाग खड़े हुए और पीड़िता ने दरिंदगी की पूरी घटना दादी को बताई।
इस घटना की सूचना बलिगांव थाना को दी गई। रहिवासियों ने पीड़िता को इलाज के लिये महुआ अनुमंडल भेजा। जहां से पीड़िता को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल हजीपुर भेज दिया गया। बताया जाता है कि दरिंदो ने दुष्कर्म के दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी किया था। पीड़िता की हालत अभी भी गम्भीर बना हुआ है। जिसे बेहतर इलाज के लिये 2 जून को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
वैशाली जिले के बलिगांव थाना में उपरोक्त घटना को लेकर पांच दरिंदो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने 4 दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया है। पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी के लिय छापामारी चल रही है।
थाना प्रभारी शुभनारायण यादव ने बताया कि ख़्याजपुर के सुनिल कुमार पासवान, नीरज कुमार, अविनाश कुमार औऱ बगल के गांव करीमा के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पाचवे अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना स्थल पर एसएफएल की टीम आकर जांच कर रही है।
427 total views, 1 views today