उपायुक्त ने जिलावासियों को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की बधाई दी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व बाल दिवस (Childrens day) अथवा बाल अधिकार दिवस के अवसर पर 20 नवंबर को उपायुक्त (Deputy commissioner) राजेश सिंह ने जिलावासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी देश के भविष्य हैं। बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुकता तथा उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के अधिकारों के प्रति उनके माता-पिता एवं बच्चों को जागरुक किये जाने की जरूरत है। यूनिसेफ समेत देश एवं राज्य के अन्य संस्थान बच्चों के विकास एवं अधिकारों को लेकर लगातार कार्य कर रही हैं। इसके लिए समाज के सभी लोगों को एक मंच पर आकर बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा तभी हमारे देश का भविष्य सुरक्षित एवं विकसित हो सकता है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलावासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। साथ ही उपायुक्त ने बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि, शिक्षा के साथ सभी के जीवन में तरक्की के लिए शुभ शुरुआत की कामना की।
उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान कोविड 19 संकट काल में सबसे महत्वपूर्ण है कि घाटों पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश (नियमों) का अनुपालन करते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए अवश्य प्रेरित करें।
250 total views, 1 views today