प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह के द्वारा एक कैंसर से ठीक हुए व्यक्ति मोहम्मद इदरीश को रोजगार के लिए एक पिको और इंटरलॉक मशीन दिया गया।
इस अवसर पर मशीन प्राप्त करने वाले मोहम्मद इदरीश ने क्लब के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने क्लब की सदस्याओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों से कोरोना काल में बहुत की खराब समय बिताया है। उन्होंने साधुवाद देते हुए कहा कि आशा है कि इस मशीन से जीविकोपार्जन कर वे आर्थिक स्थिति को सुधार सकेंगे।
इस कार्य को क्रियान्वित करने में पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद का विशेष योगदान था। मौके पर क्लब की अध्यक्षा रेखा तर्वे, क्लब ट्रेजरर हेमा दत्ता, क्लब सदस्या नौशबा अहमद आदि मौजूद थे।
120 total views, 1 views today