एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के स्टाफ क्वार्टर ढोरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय मां भगवती का भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है। भगवती जागरण के तृतीय दिन आचार्य नर्मदेश्वर शास्त्री, मुरारी कुमार व चन्द्रशेखर जी तथा यजमान अजय कुमार सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना कर माता का आह्वान किया।
विधायक बेरमो कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने मां भगवती व बाबा भोलेनाथ के दरबार में माथा टेका। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं मां से कामना की। पूजा-अर्चना के पश्चात् मां भगवती का जागरण में गायक बबलू ने श्रीगणेशा देवा, श्री गणेशा देवा भजन से भगवान गणपति का आह्वान किया।
भजन गायिका श्वेता सिंह, विष्णु विद्यार्थी व मास्टर जुगनू ने लेके पूजा की थाली, ज्योत मन में जगा के, तेरी आरती उतारु भोली मां…भोले बाबा के दुबरिया… आसो के श्रावण में… आदि भजनों पर श्रोतागण थिरकते रहे। साज पर पैड में सुदेश सिंह, ढ़ोलक में संदीप प्रमाणीक, आर्गन में विजय श्रद्धालुओ को खुब झुमाया।
ज्ञात हो कि, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल पिछले कई वर्षों से शिव मंदिर के प्रांगण में मां भगवती का भव्य जागरण आयोजन करते आ रहे हैं। तृतीय दिन जागरण समापन के बाद महाप्रसाद का भी वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया।
मौके पर वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, उत्तम सिंह, अरुण कुमार सिंह, संतन सिंह, मिथिलेश तिवारी, श्रीकांत मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, रिंकु सिंह, दिलीप सिंह, बिनोद, रामजी, विनय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today