एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 6 जून को 93 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्रों में योग्य लाभुकों को टीका लगाया गया। सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन 2104 लोगों का टीकाकरण किया गया। अभियान में 18 से 44 वर्ष के 1628 लाभार्थियों एवं 45 वर्ष से ऊपर के 1906 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही 11 फ्रंट लाइन वर्कर एवं 5 लोगों को टीका का सेकंड डोज लगाया गया। उक्त जानकारी बोकारो डीसी राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने दी।
उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तथा ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव को लेकर टीका लगाया गया। साथ ही ग्रामीणों को कोविड जाँच भी किया गया। जाँच में सभी ग्रामीण कोविड नेगेटिव पाए गए। साथ ही 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के नागरिकों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। 18 से 44 वर्ष के लाभुकों को कोविन पोर्टल में पंजीकरण कर स्लॉट बुक करना अनिवार्य है। 18 से 44 आयु वर्ग वाले सभी पंजीकृत लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहाँ पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर व अन्य सुविधाओं को बहाल किया गया है, ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 गाइडलाइन का उचित पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
223 total views, 1 views today