आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य के अलावे मिडिया कर्मी भी हुए शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर कथारा चार दुर्गा मंडप के समीप आयोजित सात दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद 6 फरवरी की दोपहर यज्ञ कमेटी द्वारा विशेष भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोज कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य रहिवासियों, यज्ञ कमेटी के सदस्यों के अलावे क्षेत्र के लगभग सभी अखबारो, इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों को भी निमंत्रित किया गया।
इस विशेष भोज कार्यक्रम में भारी संख्या में कथारा, जारंगडीह, खेतको बोकारो थर्मल तथा गोमियां के मिडिया कर्मी शामिल होकर आयोजित भोज का लुत्फ उठाते नजर आये।
कार्यक्रम के पुर्व यज्ञ समिति सह कथारा चार नंबर मंदिर कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने मिडिया को यज्ञ की प्रमुखता से कवरेज देने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यज्ञ की सफलता को लेकर वे काफी उत्साहित है।
साथ ही उन्होंने बताया कि हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला मंगलवार यानि 7 फरवरी को कथारा चार नंबर हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य पुजनोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमे आम श्रद्धालुओं की इच्छा एवं सहयोग से 51 किलो लड्डू और 51 नारियल बजरंग बली पर चढ़ाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह, यज्ञ समिति के वेदव्यास चौबे, सीएस प्रसाद, एम एन सिंह, संतोष सिन्हा, विजय यादव, देवेंद्र यादव, मथुरा सिंह यादव, देवाशीष आस, राजेश पांडेय, विजय चौहान, राजू वर्मा, केदार यादव, आदि।
जुगनू यादव, मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, सूर्यकान्त त्रिपाठी, राकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह उर्फ पवन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, राजू सिंह, हेमंत कुमार, भरत मेहता, अमन आकाश, राजू वर्मा, संतोष पांडेय, रिंकू सिंह, संतोष राम, गंगा आदि शामिल थे।
161 total views, 1 views today