बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। श्रावण माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर 29 जुलाई को सारण जिला के हद में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
इससे पूर्व अहले सुबह से ही पवित्र गंगा एवं गंडक नदियों के संगम स्थल सबलपुर के गंगा घाट, पहलेजा धाम, नमामि गंगे भारत वंदना घाट, विजय घाट, कष्टहरिया घाट, काली घाट, गोकरण काली घाट सहित विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ डुबकी लगाती देखी गई। नदियों से अपने – अपने पवित्र जलपात्रो में जल भरकर भक्तों ने बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिवलिंगों पर जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना की।
इस अवसर पर तमाम स्नान घाटों पर सोनपुर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह – जगह स्नान घाटों के समीप आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए मोटर बोट एवं नौकाओं की व्यवस्था भी की गई थी। सोनपुर के हरिहरनाथ चौक से काली घाट तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।
जानकारी के अनुसार श्रावण की दूसरी सोमवारी के अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर के समीप लगी श्रावणी मेला से सुहाग सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, प्रसाद की खरीददारी करती महिलाओं की भीड़ पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा दिख रही थी। यह भीड़ प्रतिदिन दिखती है।
बताया जाता है कि लोकसेवा आश्रम के सामने दक्षिण और पूर्व मुख्य सड़क किनारे भी कतार बद्ध दुकानें सजी है। पूर्व सड़क किनारे मिट्टी के जलपात्र सर्वाधिक बिक रहे हैं। कुंभकारों ने मिट्टी से बने कुल्हड़ और चुक्कड़ बिक्री के लिए सजा कर रखी है, वहीं मालाकार समूह पुष्प से बनी रंग बिरंगी मालाएं और फूल बिक्री करते दिख रहे हैं।
बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बैरेकेटिंग से सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिससे किसी भी भक्त को जलाभिषेक में कोई कठिनाई नहीं हो।
स्नानार्थी भक्तो का समूह अपने – अपने हाथों में लिए जल पात्रों में गंगा जल एवं पवित्र नारायणी का जल भरकर बाबा भोले का जलाभिषेक करने के लिए बेताबी से अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। रह-रह कर बाबा हरिहरनाथ एवं गंगा मैया का जयकारा भी वातावरण में गूंज रहा था।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह – जगह पुलिस की व्यवस्था की गयी थी। चिकित्सकों की टोली भी प्राथमिक उपचार के लिए घाटों पर दिखी। मन्दिर के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही थीं।
बताया जाता है कि यहां के काली घाट पर दोपहर में भी स्नानार्थियों की भीड़ बनी हुई थीं। गोकरण दास की मठिया एवं मंदिर, काली मंदिर, खाक चौक ठाकुरबाड़ी, आपरुपी गौरीशंकर मंदिर, लोकसेवा आश्रम स्थित भगेश्वरनाथ शिव लिंग का जलाभिषेक एवं दर्शन – पूजन करते श्रद्धालू देखे गए। सूर्य एवं शनि मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर में भी पूजा – अर्चना जारी रही।
सोनपुर स्थित श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश घाट, कष्ठहरिया घाट , विजय घाट, भारत वंदना घाट, पुल घाट, सवाईच घाट पर भी नारायणी नदी में स्नान करते भारी संख्या में श्रद्धालू दिखे। यूं कहिए कि समस्त नमामि गंगे घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ स्नान करती देखी गई, परन्तु पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भीषण उमस भरी गर्मी की वजह से भीड़ कम रही।
174 total views, 1 views today