प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में 23 पंचायतों में 30 मई को दूसरे दिन भी पूर्ण अमावश तिथि को जगह जगह वरगद पेड़ के पीछे पूजा स्थलों पर देर शाम तक सुहागिनों को वटवृक्ष-सावित्री व्रत की पूजा अर्चना करते देखा गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के हद में स्थानीय पेटरवार बाजार, खत्री टोला, थाना के निकट, ओरदाना, उत्तासारा, पतकी, उलगड्डा, सदमाकला, कोह, छपरगढा, घोरवाटांड़, चांपी, खेतकाे, मायापुर, चांदो, चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी, अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी, आदि।
पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायतों के दर्जनों गावों में सुहागिन महिलाएं पूजा के दौरान, श्रृंगार सामग्री, वस्त्र, अर्थ, अन्न आदि ब्राह्मणों को दान किए। कोई वृक्ष तले तो कोई अपने घरों में मोबाइल द्वारा महासती सावित्री-सत्यवान की अमर कथा सुनकर धन्य हुईं।
272 total views, 1 views today