अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेडियम में 4 मार्च को टी 20 अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच पर्सनल बनाम अकाउंट के बीच खेला गया।टीम पर्सनल ने कुल 30 रनों से यह मैच जीत लिया।
टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन अकाउंट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पर्सनल टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 179 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। जिसमें संजीव ने तेज तर्रार 43 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेली। उसने 9 चौके तथा 3 छक्का जमाया। दूसरी तरफ राज कुमार यादव ने सहयोगी पारी खेलते हुए 54 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके तथा एक छक्का शामिल है।
अकाउंट के तरफ से अशोक और अजीत ने एक -एक विकेट लिया। दूसरी तरफ 179 रनों का पीछा करने उतरी अकाउंट टीम के शुरुआत से लगातार विकेट गिरती रही। पूरी टीम मात्र 149 रन ही बना सकी। अकाउंट टीम की तरफ से सर्वाधिक राज कुमार ने 36 और सौरभ ने 20 रनों का योगदान दिया। पर्सनल के तरफ से मनीष और राहुल ने दो – दो विकेट झटके। टीम पर्सनल ने कुल 30 रनों से मैच जीत लिया। मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीव को दिया गया।
57 total views, 2 views today