प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। दूसरे दिन की होली 19 मार्च को रंग बिरंगे अबीर व रंगो की घोल से खूब सराबोर हुए क्षेत्र के बच्चे व युवकों की टोली। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में प्रायः 23 पंचायतों में बीते 18 मार्च को 40 फीसदी लोगों ने ही होली खेला था, लेकिन दूसरे दिन युवकों एवं बच्चों में काफी उमंग देखा गया।
जानकारी के अनुसार घर के आंगन हो या छत, बरामदा हो या चौराहा, रंग, अबीर से युवक व बच्चे रंगो से सराबोर दिख रहे थे। प्रखंड क्षेत्र के अंगवाली, पिछरी, चलकरी, झुंझको, चांदो, बेहरागोड़ा, खेड़ो, राजाटांड़, छपरडीह, खेतको, चाँपी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में देर शाम तक रहिवासी उत्साहपूर्वक होली खेलते रहे।
साथ ही खस्सी के मीट, चिकन आदि दुकानों पर भी खूब भीड़ देखी गई। प्रशासनिक (Administrative) रोक के बाद भी डीजे की कानफाड़ू साउंड के तर्ज़ पर उत्साही युवक खूब थिरक रहे थे।
141 total views, 1 views today