धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District )के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों के सभी दुकानों में 29 अक्टूबर को छठ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।
चार दिवसीय इस पवित्र छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना के अवसर पर विष्णुगढ़ हॉस्पिटल चौक, अखाड़ा चौक के गारमेंट्स दुकान, फल दुकान, किराना दुकान, बनासो बाजार में रहिवासी काफी संख्या में खरीदारी करते देखे गए।
विष्णुगढ़ अखाड़ा चौक, हॉस्पिटल चौक के फल दुकानों में फलो की कीमत सेव 500 सौ रुपए प्रति पेटी, केला 450-500 रुपए प्रति कंदा, संतरा 60 रूपया प्रति किलो, पानी फल 80 रुपए प्रति किलो, नारियल 25 से 30 रुपए प्रति पीस, आदि।
सरीफा 80 रुपए प्रति किलो, मुली 40 रुपए प्रति किलो, हल्दी 80 रुपए प्रति किलो, गाजर 50 रुपए प्रति किलो, बैर 60 रुपए प्रति किलो, दुधारू 50 रुपए प्रति किलो, इश्क 50 रुपए प्रति एक पीस खरीददारी किया गया।
छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना के को नए धान की चावल से खीर बनाई जाती है। यह परंपरा बरसों से कायम है। इतना ही नहीं खरना के दिन खीर पवित्र आम की लकड़ी के आग पर बनाया जाता है। यह छठ महापर्व भगवान सूर्य के महत्व को दर्शाता है।छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों द्वारा धान के खेतों से नए धान को अपने अपने घरों में लाया जाता है।
श्रद्धालुओं का यह मानना है कि इस धान के चावल व गुड़ से छठ पूजा में खीर बनाने से छठ माता ज्यादा खुश होती है। खरना के दिन गन्ने के रस की भी खीर बनाई जाती है। इसके बाद छठी मैया को खीर का भोग लगाने के बाद इस प्रसाद को लोगों के बीच वितरण किया जाता है।
174 total views, 1 views today