एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित श्रीजलाराम मंदिर समिति एवं गुजरती समाज के संयुक्त प्रयास से मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस 31 मार्च को जमकर भक्ति की बयार बही।
उक्त जानकारी देते हुए गुजराती समाज के हरिष दोशी उर्फ राजु भाई ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस आचार्य श्रीमोहित भाई राज्यगुरु के सम्मान के साथ संध्या 3 बजे कथा प्रारम्भ की गयी। कथावाचक का स्वागत जेठा भाई पटेल एवं राजेश भाई चौहान ने माल्यार्पण कर किया। कथावाचक मोहित भाई राज्यगुरु ने सरस्वती वंदना एवं श्रीकृष्णा स्तुति से शुभारंभ किया।
आज की कथा के मुख्य प्रसंग महाभारत कथा एवं सती चरित्र का वर्णन रहा। इस कथा के आयोजन में कुल 17 पोथी यजमानो ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कथा परिषर में 21 ब्राह्मण, 8 सदस्य संगीत मण्डली एवं एक मुख्य कथावाचक की उपस्थिति श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के हरीश दोशी उर्फ राजु भाई, पंकज ठक्कर, आनंद मानेक, नीलेश चौहान, हेमंत पटेल, मुकेश चौटालिया, अनुराग पटेल, विजय पटेल, शरद पटेल, मंगला बेन, यसु बेन, भारती बेन, चंचला बेन इत्यादि श्रद्धालूगण उपस्थित रहे।
56 total views, 7 views today