एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दो दिनी त्यौहार होली के दूसरे दिन भी लोगों ने उत्साहपूर्वक होली पर्व मनाया। होली के शुभ अवसर पर सब एक दूसरे से मिलजुल कर अपने घर परिवार रिश्तेदारों के साथ रंगो का रंग भरे त्यौहार शांति पूर्वक मनाया।
लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी तथा जीवन में खुशियां आये इसकी कामना की। घर घर खान पान में तरह तरह के पूड़ी पकवान बनाया गया। कोल्ड ड्रिंक्स मिठाईयां भी परोसे गए।
जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर दुकानों में मटन 660 रूपये, चिकन 220 रूपये तथा देशी मुर्गा 450 रूपये प्रति किलोग्राम बिके, जबकि शराब दुकानों में अंग्रेजी शराब निर्धारित कीमत से 20 से 50 रूपये अधिक कीमत पर बिके।
क्षेत्र के कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर नशा कर बेवजह इस त्यौहार को सही तरीके से नहीं मना कर होली का रंगो भरा त्यौहार को बदनाम करने की भरपूर कोशिश की।
होली के अवसर पर जारंगडीह निवासी जीतू हरी, बिसुन घांसी, मालती देवी, कमली देवी, प्रीति देवी, रिना कुमारी, छोटू कुमार नायक, सुमन कुमारी, करीना, लता कुमारी, मेघा कुमारी, पिंटु नायक, मिनी कुमारी, संध्या कुमारी, संजना कुमारी, शीतल कुमारी, रोहन कुमार, अभिषेक कुमार, रमन कुमार, टुकू कुमार, प्रेम कुमार, अंशु कुमार आदि सैकड़ो उत्साही युवाओ की भूमिका सराहनीय रहा।
160 total views, 1 views today