एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित गुरुद्वारा में स्थानीय रहिवासी सरजीत सिंह की धर्मपत्नी लवली कौर के ठीक होने पर 29 दिसंबर को गुरुद्वारा में सबद पाठ व् लंगर का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि, समाजसेवी व् सीसीएल कर्मी सरजीत सिंह की धर्मपत्नी लवली कौर कई माह से बीमार चल रही थी।
गुरद्वारा साहिब जारंगडीह में महेश सिंह बाबा जी ने सुखमती साहेब जी का पाठ करवाया एवं गुरुजी का कीर्तन करवाकर शुकराणा (धन्यवाद) दिया। वही गुरुद्वारा परिसर में आयोजित लंगर में सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बच्चियां, महिला, पुरुष शामिल होकर प्रसाद स्वरुप लंगर भोग का आनंद उठाया।
मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरुमीत सिंह, गुरुनाम सिंह, तारसेम सिंह, शार्दुल सिंह, कमल सिंह, पप्पू सिंह, निशांत सिंह, बंटी सिंह, कमल सिंह, राणा सिंह, सीसीएल अधिकारी प्रवीण कुमार, सोनू पहाड़ियां, सीसीएल कर्मी दिनेश पांडेय, संजीत कुमार, समाजसेवी गौतम राम, सुमन कुमार सिंह, अल्पना सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालूगण उपस्थित थे।
52 total views, 1 views today