प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली गांव के सड़क टोला के विद्युत उपभोक्ताओं की बीते सप्ताह से जले विद्युत ट्रांसफार्मर (Transformer) के बदले बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की अनुशंसा पर 16 दिसंबर को 63 केवीए के बदले 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।
विधायक की इस त्वरित पहल से यहां के ग्रामीण रहिवासियों में काफी हर्ष व्याप्त है। ट्रांसफार्मर उदघाटन के मौके पर विधायक के निजी सचिव अभय कुमार ठाकुर, अमर मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य विदेशी रजवार, विवेक मिश्रा विभू, बरूण मिश्रा, गणेश कपरदार, पीतांबर रजवार, कृष्णा, मनभूलन, कौशल यादव आदि उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today