ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे पुत्र बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत दिवस को लेकर गिरिडीह सिख महिला संगत द्वारा सबद कीर्तन किया गया। उन्हें श्रद्धा सुमन प्रदान करते हुए उनकी शहादत को याद कर मुख्य गुरुद्वारे में संध्या वेला सबद कीर्तन का आयोजन किया। साथ ही साहब जादे की शहादत को याद किया गया।
गौरतलब है की उस समय की मुगल सरकार द्वारा उनकी बातों को स्वीकार नहीं करने, धर्म परिवर्तन नहीं करने के कारण दंड स्वरूप मात्र 7 साल और 9 साल के नन्हें बालकों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। जिसे लेकर भारत सरकार द्वारा इस साल से वीर बाल दिवस के नाम से पूरे देश में शुरुआत की गई।
वहीं दिल्ली में शहादत दिवस की याद में भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्री और कई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि इन साहब जादो को दी।
इसी के मद्देनजर गिरिडीह में भी महिला सिख संगत द्वारा सबद कीर्तन का आयोजन किया गया तथा अरदास कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
118 total views, 1 views today