सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। चैत रामनवमी के अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण शामिल हुए।
इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा में गाजे-बाजे व भगवा झंडे के बीच भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली गई। शोभा यात्रा गुवा के रामनगर स्थित राम मंदिर में एकत्रित हुआ। वही कल्याण नगर, हिरजी हाटिंग, कैलाश नगर, बिरसानगर, गुवा बाजार से भी शोभा यात्रा निकलकर रामनगर स्थित राम मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी अखाड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए।
शोभा यात्रा के स्वागत में विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने लड्डू, बुंदिया का वितरण किया। समाजसेवी सह साई इंटरप्राइजेज अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा द्वारा 501 राम नाम झण्डा एवं 101 किलों बूंदी लड्डू का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि इस जगत मे प्रभु राम ही राम है। राम के सिवा इस जगत में सभी कल्याणकारी शक्तियां अदृश्य है। अतः भगवान राम की पूजा पूरे श्रद्धा से की जानी चाहिए।
वहीं कई समाजसेवीयों ने सड़क किनारे शरबत पानी का वितरण किया। इस दौरान शोभा यात्रा में लगभग 2000 राम सेवक शामिल हुए। यहां शोभायात्रा रामनगर, रेलवे मार्केट, विवेक नगर, कच्छी धौड़ा, कल्याण नगर भ्रमण करते हुए जगह-जगह करतब दिखाए गए। साथ ही जय श्रीराम के नारों से पूरा गुवा गुञ्जायमान हो उठा।
शोभा यात्रा के दौरान अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार व गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के दिशानिर्देशन मे पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था चाद चौबंद रही। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हो गया।
111 total views, 1 views today