एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी के 75 वें स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में रिफार्मेटरी पब्लिक स्कूल रेलवे कॉलोनी से तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाला गया। इस अवसर पर कथारा पंचायत की मुखिया, विद्यालय के प्राचार्य, सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को रेलवे कॉलोनी (सीपीपी) कथारा में सीसीएल द्वारा अनुदानित रिफार्मेटरी पब्लिक स्कूल में आजादी के 75 वें स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर (उप प्रबंधक) चंदन कुमार उपस्थित थे।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमिटी के सचिव प्रो. पंकज कुमार औऱ स्कूल के प्राचार्य सत्यनारायण प्रसाद के हाथ में तिरंगा देकर सम्मानित करते हुए प्रभात फेरी को रवाना किये। प्रभात फेरी रेलवे कॉलोनी, सीपीपी कॉलोनी, एमआरएस तथा सीएंडडी कॉलोनी का चक्कर लगाया। यहां बच्चों ने हर घर तिरंगा, बंदे मातरम के नारों से महौल को राष्ट्रीयता से सराबोर कर दिया।
प्रभात फेरी की अगवानी कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, वार्ड सदस्य जमुना देवी, उक्त विद्यालय के पूर्व सचिव प्रमोद कुमार यादव कर रहे थे। प्रभात फेरी में छात्र आनंद कुमार, रिषभ मुंडा, निखिल कुमार, छात्रा ईशा कुमारी, कोमल कुमारी, आदिति कुमारी के अलावा कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
साथ हीं स्कूल के सह शिक्षक अम्बिका सिंह, देवनारण प्रसाद, मनोज कुमार सिंह के अलावा सत्येंद्र चौहान, अभिभावक धर्मेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, मो.अली अंसारी, मो. खालिद अंसारी, हरि सिंह आदि ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। अंत में प्राचार्य सत्यनारायण प्रसाद द्वारा राष्ट्रगान के साथ धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
129 total views, 1 views today