प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण मतदान को लेकर गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड सह आंचल कार्यलय में नामांकान के अंतिम दिन 6 मई को मुखिया प्रत्याशी और वार्ड सदस्य के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। इस दौरान दिनभर प्रखंड कार्यालय पर लोगों की भीड़ लगी रही।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कई प्रत्याशी ने अपने नामांकन को लेकर गाजे बाजे के साथ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे,जिसमें औरा पंचायत से महेश महतो, बेको पुर्वी से निरंजनी देवी, हेंसला पंचायत से मिथलेश यादव, मुस्ताक अंसारी, पोखरिया पंचायत से कंचन देवी सहित अन्य 45 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि 196 वार्ड सदस्यों ने पर्चा भरकर अपना नामांकन किया।
बता दे कि पोखरिया पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार कंचन देवी पहले ही दो बार मुखिया रह चुकी है। अब तीसरे बार फिर नामांकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे पिछले दो टर्म नि:स्वार्थ भाव से लोगों के बीच समाज सेवा के तौर काम किया है।
मुझे पुनः मौका सेवा करने के लिए जनता देती है तो मैं पोखरिया पंचायत को आर्दश पंचायत के रूप में विकसित करूंगी। उन्होंने यह भी कही कि लोगों ने मुझे जब भी याद किया, चाहे कोई भी ममला हो। अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास किया और उनके हर सुख दुःख में खड़ी रही।
159 total views, 1 views today