प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के दस पंचायतों में 22 फरवरी को निर्धारित अंतिम दिन सीएम वृद्धावस्था विशेष पेंशन योजना के कुल 1175 आवेदन जमा किया गया।
बताया जाता है कि शिविर के अंतिम दिन पेटरवार प्रखंड के पंचायत वाइज अंगवाली उत्तरी पंचायत में 149, अंगवाली दक्षिणी पंचायत में 220 आवेदन जमा किया गया। इसी प्रकार चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में 133, दक्षिणी पंचायत में 121, पिछरी उत्तरी पंचायत में 98, दक्षिणी पंचायत में 77, चांदो पंचायत में 159 तथा मायापुर पंचायत सचिवालय में 212 आवेदन जमा किया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार प्रायः हरेक पंचायत सचिवालय में दो कंप्यूटर ऑपरेटर, एक सहायक, एक पर्यवेक्षक बतौर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि प्रतिनियुक्त थे, जबकि कार्य निष्पादन में संबंधित पंचायतो के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्य टीम को सहयोग कर रहे थे।
135 total views, 1 views today